Prayagraj Dharna News: प्रयागराज में डीएलएड अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी
DLED candidates' strike continues : प्रयागराज में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पर डीएलएड अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी है। अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा में रिक्त लाखों पदों पर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
अधियाचन न भेजने से भर्ती प्रक्रिया प्रभावित
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन डेढ़ साल पहले हुआ था, लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद ने अभी तक रिक्त पदों का अधियाचन नहीं भेजा है। इसके कारण भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक अधियाचन नहीं भेजा जाता, भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती।
आंदोलन की मुख्य मांगें
- भर्ती प्रक्रिया शुरू करना: अभ्यर्थी जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
- रिक्त पदों का अधियाचन: बेसिक शिक्षा परिषद को रिक्त पदों का अधियाचन चयन आयोग को भेजना होगा।
आंदोलन को मिल रहा समर्थन
आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी चयन आयोग पहुंच रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर गंभीर हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
चयन आयोग का अनुरोध
चयन आयोग ने पुलिस कमिश्नर और डीएम को पत्र लिखकर आंदोलनकारियों को सिविल लाइंस भेजने का अनुरोध किया है, क्योंकि शोर के कारण आयोग का काम प्रभावित हो रहा है। हालांकि, अभ्यर्थियों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर गंभीर हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वे आयोग के बाहर से नहीं हटेंगे।
आंदोलन का भविष्य
आंदोलन के भविष्य को लेकर अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं होती हैं तो वे और भी उग्र आंदोलन करेंगे। अब देखना यह है कि सरकार और चयन आयोग आंदोलनकारियों की मांगों पर क्या निर्णय लेती है।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज में शादी समारोह में चल गोलियां : दो युवक घायल
