बदायूं: गंगा दशहरा पर रहेगा रूट डायवर्जन...जानिए कहां बदला गया है मार्ग
बदायूं, अमृत विचार। गंगा दशहरा को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। श्रद्धालुओं की भीड़ की आशंका के चलते वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन अरुण कुमार ने पुलिस परेड ग्राउंड स्थित सभागार में गंगा दशहरा, बकरीद के चलते पीस कमेटी की बैठक करके निर्देशित किया।
एसएसपी ने बताया कि गंगा दशहरा पर 5 जून को कछला स्थित गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे। भीड़भाड़ के चलते वाहनों का रूट बदला गया है। 4 जून से 5 जून की शाम तक निर्धारित रूट पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। बदायूं से अलीगढ़, मथुरा, राजस्थान की ओर जाने वाले भारी व मध्यम वाहन उझानी, मुजरिया चौराहा, सहसवान, जरीफनगर, गुन्नौर होते हुए जाएंगे। कासगंज, एटा, आगरा जाने वाले वाहन नौशेरा, कादरचौक होते हुए भेजे जाएंगे।
मुजरिया चौराहे से कोई भारी व मध्यम वाहन कासगंज की ओर नहीं भेजा जाएगा। कछला रोड सहसवान से भी कोई वाहन कासगंज की ओर नहीं जाएगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज, सहसवान तिराहा, मुजरिया चौराहा, सहसवान कस्बा से वाहनों के रूट डायवर्ट होंगे। एसपी देहात डॉ. केके सरोज मौजूद रहे।
