रामपुर : सीबीआई ने प्रथमा ग्रामीण बैंक के रिकवरी एजेंट को रिश्वत लेते पकड़ा
छापेमारी के बाद बैंक को अंदर से किया गया बंद, जांच पड़ताल जारी
रामपुर/दढ़ियाल, अमृत विचार। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में तैनात रिकवरी एजेंट को क्लेम के नाम पर ग्रामीण से 20 हजार की रिश्वत मांगना भारी पड़ गया। शिकायत के आधार पर गाजियाबाद से आई सीबीआई टीम ने एजेंट रहमत को रुपये लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। उसके बाद आनन-फानन में टीम ने बैंक को अंदर से बंद करा दिया। टीम पीड़ित और रिश्वत लेने वाले से पूछताछ कर रही है, टीम की जांच पड़ताल जारी है।
मुरादाबाद मार्ग पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक है। जहां पर चौकी क्षेत्र के गांव नारायणपुर निवासी अशोक कुमार ने कुछ समय पहले अपनी पत्नी के नाम पर प्रधानमंत्री जन ज्योति योजना के तहत खाता खुलवाया था। जिसमें जीवन में एकमुश्त 430 रुपये जमा किए जाते हैं। इसमें परिवार के सभी सदस्यों का बीमा होता है, इसमें अचानक मौत होने पर 2 लाख रुपये के क्लेम का प्रावधान है। इस बीच नारायनपुर निवासी अशोक कुमार की पत्नी बीमारी के चलते मौत हो जाती है। जिसके बाद अशोक कुमार लगातार बैक के चक्कर काट रहा था। लेकिन वहां पर तैनात रिकवरी एजेंट उससे 20 हजार रुपये मांग रहा था। काफी परेशान हो जाने के बाद अशोक कुमार ने सीबीआई दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई थी। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में तैनात एक प्राइवेट कर्मचारी क्लेम का पैसा निकालने के एवज में 20 हजार रिश्वत मांग रहा है। उसके बाद गुरुवार दोपहर को टीम वहां पर पहुंच गई। रिश्वत लेते हुए रिकवरी एजेंट को पकड़ लिया। जिससे बैंक में सनसनी फैल गई। बैंक के बंद करवा दिया। अब टीम रिकवरी एजेंट से पूछताछ कर रही है। हालांकि पूछताछ लंबी चल सकती है। शिकायतकर्ता से जांच पड़ताल कर रहे हैं। वहीं बैंक का रिकार्ड भी खंगाल रहे है। सीबीआई की टीम में एक दर्जन कर्मचारी आए है, जो 12 बजे से देर शाम तक बैंक पर आरोपी और शिकायतकर्ता से जांच पड़ताल कर रहे हैं।
बैंक में छापे से गांव में मची खलबली
बैंक में सीबीआई के छापेमारी से खलबली मच गई। इस दौरान उपभोक्ताओं को भी बैंक से बिना काम निपटाएं लौट गई। क्षेत्र में पूरे दिन तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। दढ़ियाल चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार ने बताया कि किसी को रिश्वत लेते हुए सीबीआई की टीम ने पकड़ा है। अभी तक टीम बैंक के अंदर है। सभी से पूछताछ कर रही है। एफआईआर कहां पर होगी, इसकी जानकारी नहीं है।
मिलक में पकड़ा जा चुका फील्ड अफसर
मिलक क्षेत्र के गांव परम स्थित प्रथमा बैंक में किसान की शिकायत पर एक साल पहले सीबीआई ने छापेमारी कर 3500 रुपये की रिश्वत लेते हुए फील्ड ऑफिसर को पकड़ लिया था। इससे बैंककर्मियों में हड़कंप मच गया। सीबीआई की टीम बैंक में देर रात कार्रवाई करती रही। सीबीआई के अधिकारी रिकार्ड खंगाल रहे हैं। बैंक के कई अधिकारियों से भी पूछताछ की थी।अब दढ़ियाल बैंक में रिश्वत लेने का मामला प्रकाश में आया है।
ये भी पढ़ें - रामपुर : रामगंगा में नहाने आए युवक की डूबकर मौत
