लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्र सभा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण
लखनऊ: समाजवादी छात्र सभा, लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का आयोजन इकाई अध्यक्ष प्रिंस कुमार की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रोफेसर राम मिलन यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों के साथ सतत विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अक्षय यादव, इकाई महासचिव रजत अग्रहरि, इकाई उपाध्यक्ष रोहित यादव, शिवा जी यादव, आदित्य पांडे, धर्मेंद्र कुमार, अक्षत पांडे, सत्यम राज पटेल, अभय राज, सुजीत कुमार, शिवा श्रीवास्तव, रोहित, ऋषभ गुप्ता, आरुष जैसवाल, रोहित कुमार, आर्यन यादव, प्रिंस यादव, सूरज सिंह सहित कई अन्य छात्र शामिल रहे।
यह आयोजन पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामूहिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
