Lucknow: मेडिकल स्टोर संचालक बना रहा था मिलावटी शराब, सरगना समेत तीन गिरफ्तार, 641 बोतल बरामद

Lucknow: मेडिकल स्टोर संचालक बना रहा था मिलावटी शराब, सरगना समेत तीन गिरफ्तार, 641 बोतल बरामद

लखनऊ, अमृत विचार: मड़ियांव पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने राजधानी में मिलावटी शराब बनाने और बेचने वाले गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 641 बोलत शराब, 4566 नकली क्यूआर कोड, एक कार व अन्य सामान बरामद किया गया है। गिरोह का सरगना मेडिकल स्टोर संचालक चण्डीगढ़ से तस्करी कर शराब लाकर यहां मिलावट आसपास के जिलों में बेचता था।

एसीपी अलीगंज धर्मेंद्र रघुवंशी ने बताया कि गुरुवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने यादव चौराहे के पास कार सवार संदिग्धों को रोका। तलाशी लेने पर कार में शराब की पेटियां मिली। कार में डालीगंज निवासी मेडिकल स्टोर संचालक विशाल जायसवाल, मड़ियांव निवासी ऑटो ड्राइवर अजय जायसवाल और गुडंबा के कल्याणपुर निवासी कैब ड्राइवर पंकज सिंह सवार थे। कार में करीब 641 शराब की बोतलें मिली हैं, जिन पर फर्जी क्यूआर कोड लगा कर बेचा जाता था। विशाल गिरोह का सरगना है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि हरियाणा और चंडीगढ़ से तस्करी कर शराब लाई जाती थी। विशाल कई लोगों की मदद से शराब में मिलावट कर खाली बोतलों में भरवाता था। मिलावटी शराब की बोतलों पर फर्जी क्यूआर कोड लगाए जाते हैं। जिससे बोतल असली लगे। सीतापुर पुलिस ने 9 अक्टूबर अक्टूबर 2024 को विशाल को उसके चार साथियों के साथ जेल भेजा था। जमानत पर छूटने के बाद वह दोबारा से मिलावटी शराब बनाने का काम करने लगा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ेः पुनर्वास विश्वविद्यालय में बीटेक की 50% सीटों पर सीधा प्रवेश, AKTU पूल काउंसलिंग में शामिल होगा विकल्प, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा: ED को मिली छांगुर और नसरीन के 32 खातों की डिटेल, 18 खातों में तीन माह में 68 करोड़ का लेनदेन
UP में आफत की बारिश! आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, कई स्थानों पर जनजीवन ठप
Lucknow Airport: यमन से लौटा व्यापारी लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कानपुर: सावन को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में तैनात रहेगी स्वास्थ्य टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंदिरों में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर कांवड़ियों को बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
कानपुर: खेतनुमा सड़कें, गोदाम तक जलभराव, ट्रांसपोर्ट नगर को कोई तो बचाओ...