शाहजहांपुर: फंदे पर लटक कर युवक ने दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस आत्महत्या के कारणों की कर रही जांच

तिलहर, अमृत विचार। एक युवक ने किसी बात को लेकर घर पर कमरे में छत कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर नगरिया निवासी सोनपाल के 21 वर्षीय पुत्र विपिन ने किसी बात को लेकर शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे घर पर कमरे के कुंड में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक विपिन की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी और दो महीने बाद खुशी होने को थी, वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी ली और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी रोशनी, मां कमलेश,भाई अनिल,सचिन,बहन प्रीति को रोते बिलखते छोड़ गया। वहीं नगरिया चौकी इंचार्ज विशेष कुमार ने बताया मृतक पिता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : जस्टिस खन्ना और सीबीआई चीफ बनकर 1 करोड़ 2 लाख ठगे

संबंधित समाचार