बाराबंकी में दिल दहला देने वाली घटना: मामा की शादी में आए दो भांजों की नदी में डूबने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Two children died due to drowning in Di: कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के अलीनगर गांव में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें दो मासूम बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान सत्यम पाल (13) और विवेक पाल (12) के रूप में हुई है।

मृतक बच्चों के परिवार में शोक

पुलिस के अनुसार, दोनों बच्चे अपने मामा देशराज की 5 जून को होने वाली शादी में शामिल होने के लिए अलीनगर आए थे। शनिवार शाम करीब 4 बजे दोनों बच्चे खेलते हुए गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित घाघरा सरयू नदी के पास पहुंच गए। नहाते समय दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जब तक स्थानीय लोग बच्चों को बाहर निकाल पाए, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सत्यम पाल जरवल रोड बहराइच के रमेश मदरही का बेटा था, जबकि विवेक जरवल बहराइच के रिठौरा निवासी पंकज का पुत्र था। दोनों बच्चों की मौत से उनके परिवार में शोक की लहर है। गांव के लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे बहुत ही मेधावी और अच्छे स्वभाव के थे।

ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि

सूचना पर पहुंची कोतवाली बदोसराय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद गांव के लोगों ने मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और बच्चों की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या करें?

इस घटना से यह सीख मिलती है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए हमें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। नदी या तालाब के पास बच्चों को अकेले नहीं छोड़ना चाहिए और उनकी निगरानी करनी चाहिए। साथ ही, बच्चों को तैरना सिखाना भी आवश्यक है, ताकि वे पानी में सुरक्षित रह सकें। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और लोगों ने मृतक बच्चों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:- गोरखपुर में हाइवे पर दिनदहाड़े हत्या : कार सवार हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर को दौड़ाकर मारी गोली

संबंधित समाचार