रामपुर : करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बिलासपुर (रामपुर), अमृत विचार: इनवर्टर के करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्लाखेड़ा निवासी पुस्सन मियां का सबसे बड़ा पुत्र बच्छन अली 40 वर्षीय उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर स्थित एक मटर फैक्ट्री का वाहन चलाते थे। परिजनों के अनुसार सोमवार की सुबह आठ बजे उसके मकान में लगे इनवर्टर में फाल्ट हो गया। फाल्ट होने से पूरे मकान की बत्ती भी गुल हो गई। जिस पर वह बिस्तर से उठा और कमरे में लगे इनवर्टर को ठीक करने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान अचानक उसे इनवर्टर के करंट ने पकड़ लिया। काफी देर तक चिपका रहा। बाद में उसके नीचे गिरने पर अन्य परिजन भी जाग गए। आनन फानन में कमरे में पहुंच गए। परिजनों ने उसे किसी तरह करंट से छुड़ाया और इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय ले गए, लेकिन यहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रुद्रपुर स्थित हायर सेंटर को रेफर कर दिया। मगर इलाज को लेकर जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिवार में अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर परिजनों द्वारा बिना किसी पुलिस कार्रवाई के मृतक को सुपुर्दे-ए-खाक कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक के चार छोटे छोटे बच्चे हैं, जिनके लालन पालन की जिम्मेदारी अब परिजनों पर आ गई है।

संबंधित समाचार