Ambedkar Nagar : 13 जून को सीएम योगी करेंगे दौरा, जिला प्रशासन ने तेज की तैयारियां
अंबेडकरनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जून को जनपद के शिवबाबा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वह शिवबाबा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
जिला प्रशासन ने तेज की तैयारियां
जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियां तेज कर दी हैं। अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के साथ गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के दौरे में कई कार्यक्रम होंगे। वह सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रशासन सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर सतर्क है। शिवबाबा में जनसभा के लिए मंच निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। वहीं जिला प्रशासन लाभार्थियों की सूची तैयार कर रहा है। शासन स्तर पर भी कार्यक्रम की निगरानी हो रही है।
जनपद को विकास कार्यों की सौगात मिलने की उम्मीद
जनपद को मुख्यमंत्री के इस दौरे से विकास कार्यों की सौगात मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:- सीसीटीवी फुटेज ने पकड़वाया अनाज चोर, पुलिस के हवाले चोर, दर्ज की गई रिपोर्ट
