मुरादाबाद : मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल से बढ़ रही लोगों में बीमारियां

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रिश्तों में भी दूरी बढ़ने का अहम कारण मोबाइल

मुरादाबाद, अमृत विचार। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में शुक्रवार को डिजिटल तनाव विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ के अंतर्गत क्रीड़ा विभाग द्वारा किया गया। जिसमें छात्राओं को मोबाइल फोन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम के बारे में बताया गया।

प्राचार्य प्रो चारु मेहरोत्रा ने कहा कि निःसन्देह मोबाइल हमारे लिए बेहद उपयोगी है, लेकिन इसके असीमित प्रयोग से सदा बचने की आवश्यकता है। इसका अत्यधिक प्रयोग हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अहितकारी है। मौजूदा दौर में फोन चलाना जैसे कोई बीमारी बन गई है, जिसकी चपेट में सभी आ चुके हैं। मोबाइल फोन के साथ कुछ स्वास्थ्य जोखिम भी जुड़े हैं। स्क्रीन की नीली रोशनी आंखों की रोशनी को नुकसान पहुंचा सकती है। इसी तरह, फोन से निकलने वाला रेडिएशन कुछ बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है। इसके अलावा, शारीरिक व्यायाम की कमी, नींद की कमी, सिरदर्द भी कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं जो मोबाइल फोन के इस्तेमाल से लोगों में बढ़ रही है।

आज अपनों से दूरी का मुख्य कारण भी मोबाइल बनता जा रहा है। व्यक्ति एक रूम में एक साथ होने के बाद भी पास बैठे लोगों में अपनी कोई रुचि नहीं दिखाता और अपने-अपने मोबाइल के स्क्रीन स्क्रॉल करता रहता है। इससे आपसी संबंध कमजोर होते हैं। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन क्रीड़ा विभाग प्रभारी शिवानी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में डॉ. सविता अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रो. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. किरण साहू, डॉ. प्रीति पांडे, डॉ. रेनू शर्मा, तबस्सुम, गुलबहार, यशिका और महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।

संबंधित समाचार