लखीमपुर खीरी : बाघ पकड़ने के लिए दुधवा से आई रामकली और चंद्रकला
लखीमपुर खीरी, संपूर्णानगर, अमृत विचार। वन रेंज संपूर्णानगर के आसपास गांवों और खेतों में दिखने वाले बाघ को पकड़ने और उसे खदेड़कर जंगल में वापस भेजने के लिए वन विभाग ने दुधवा नेशनल पार्क से हथिनी रामकली और चंद्रकला को बुलाया है। दोनों हथिनी वन रेंज कार्यालय पहुंच गई हैं। वन विभाग इन हथिनियों की मदद से बाघ को पकड़ने और उसे सुरक्षित जंगल में पहुंचाने की कवायद शुरू करेगा।
बता दें कि वन रेंज संपूर्णानगर क्षेत्र के आसपास गांवों और खेतों में लगातार बाघ देखा जा रहा है। इससे ग्रामीण और किसान दहशत में हैं। तीन दिन पहले बाघ ने एक महिला को अपना निवाला बना डाला था। इसके अलावा अब तक कई पालतू पशु भी बाघ का शिकार बन चुके हैं। बाघ को पकड़ने के लिए दुधवा नेशनल पार्क से वन विभाग ने दो हथिनियों रामकली और चंद्रकला को मंगवाया है, जो वन रेंज कार्यालय पहुंच गई हैं। संपूर्णानगर वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि वन विभाग ने दोनों हथिनियों की मदद से बाघ की तलाश शुरू कर दी है। टीमें लगातार उसकी निगरानी कर रही हैं।
यह भी पढ़ेः BCCI को लगा बड़ा झटका! भारत को नहीं मिलेगी WTC Final की मेजबानी, आठ साल करना होगा इंतजार
