रामपुर: पैर फिसला तो छत से नीचे गिरकर मजदूर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। छत पर सो रहा एक मजदूर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज को लेकर जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

पीलीभीत जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव मेहताब नगर निवासी नेतराम (35) पुत्र लाखनलाल अपने कुछ साथियों के साथ स्थानीय तहसील क्षेत्र में धान की रोपाई के लिए मजदूरी के लिए आया था। यहां सभी लोगों ने सर्किल क्षेत्र के गांव सैंजना में एक मकान किराए पर ले लिया। रोजाना मजदूरी के लिए जाने लगे। शुक्रवार की रात सभी लोग भीषण गर्मी के चलते मकान की छत पर सो रहे थे। इसी बीच रात्रि में नेतराम को प्यास लगी और वह पानी पीने के लिए उठा और छत से नीचे जाने का प्रयास करने लगा। छत से नीचे उतरते समय नींद में होने की वजह से अचानक नेतराम का पैर फिसल गया और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घायल की चीख पुकार सुनकर अन्य लोग भी जाग गए तथा मौके पर ग्रामीणों सहित लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए पहले एक निजी चिकिसक के पास लेकर जाया गया। मगर उसकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया। बाद में घायल को इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।


करंट की चपेट में आए मजदूर की इलाज के दौरान मौत
अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव बहादुरगंज  निवासी नरेश उम्र 28 वर्ष राजमिस्त्री के साथ मजदूरी का कार्य करता था। 5 दिन पूर्व गांव में ही छत पर मसाला देने के दौरान मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया था। गंभीर रूप से घायल मजदूर को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। शनिवार की शाम इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई। परिजन मजदूर का शव घर लेकर पहुंचे तो कोहराम मच गया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार