मुरादाबाद : शोरूम में काम करने वाली महिला ने चुराए लाखों के जेवर, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

आरोपी महिला को ज्वैलर ने खुद पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

मुरादाबाद, अमृत विचार। नागफनी थाना क्षेत्र निवासी महिला जिस शोरूम पर काम करती थी वहीं से धीरे-धीरे लाखों के जेवर चोरी करके ले गई। शक होने पर दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज चेक की और महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से काफी आभूषण बरामद किए हैं। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

थाना मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार निवासी अजय कुमार रस्तोगी की नागफनी में हर्षित ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। अजय ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि नागफनी के कहारो वाली मंदिर निवासी काजल कश्यप पत्नी सचिन कश्यप उनकी दुकान पर एक साल से काम कर रही थी। अजय के अनुसार उनकी दुकान से धीरे-धीरे सामान कम होने लगा था। शक होने पर सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो बीते एक माह में आठ बार काजल कश्यप दुकान से चोरी-छिपे गहने टिफिन व अन्य तरीके से चोरी कर ले जाती थी। जिसके बाद अजय ने बहन कमलेश की मदद से काजल को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना नागफनी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी काजल कश्यप के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

आरोपी से बरामद आभूषण
पूछताछ में काजल कश्यप ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। उसके पास से 1 जोड़ी सोने के टॉपस, पांच जोड़ी सोनी की बालियां, 11 सोने की नाक की लौंग, 6 नोस रिंग सोने की, 1 सोने की पेंडिल मोती की माला के साथ, 13 जोड़ी पाजेब और 16 चांदी की अंगूठी और 22 बिछुए बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला को मारी गोली

संबंधित समाचार