शाहजहांपुर : बेटे को खिलाकर मां ने भी जहरीला पदार्थ खाया, दोनों गंभीर
पति के तानों से परेशान थी महिला, गुस्से में उठा लिया आत्मघाती कदम

रोजा/शाहजहांपुर, अमृत विचार: बरनई गांव में पारिवारिक कलह को लेकर एक महिला ने पहले आठ वर्षीय बेटे को पहले जहरीला पदार्थ खिलाया और फिर स्वयं खा लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों मां-बेटे को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। डाक्टर मेराज आलम ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है।
रोजा थाना क्षेत्र के गांव बरनई निवासी सूरज और उसका बड़ा बेटा सिद्धांत घर पर नहीं थे। उसकी पत्नी 30 वर्षीय पूजा व उसका 8 वर्षीय छोटा बेटा आयुष घर पर थे। बच्चों की तबीयत आए दिन खराब रहती थी। वह बच्चों की दवा के लिए पति सूरज से पैसे मांगती तो वह ताने मारा करता था। बताते हैं कि रविवार की शाम उसने पति से पैसे मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। उसका पति घर से बाहर चला गया।
पूजा ने गुस्से में आकर पहले छोटे बेटे आयुष को जहरीला पदार्थ खिला दिया और बाद में स्वयं पूजा ने खा लिया। कुछ देर के बाद पूजा और उसके बेटे की तबीयत खराब हो गई। दोनों उल्टी करने लगे। खबर सूनकर गांव वाले उसके घर पर आए और उसके पति को फोन किया। गांव वाले मां-बेटे को तुरंत मेडिकल कालेज लेकर आए। डाक्टर ने ट्रामा सेंटर में दोनों का इलाज किया। दोनों की हालत में सुधार होने लगा। उसका पति सूरज मेडिकल कालेज पहुंचा और डाक्टर से जानकारी की। मेडिकल कालेज के डाक्टर डा. मेराज आलम ने बताया कि दोनों ने मामूली सा जहरीला पदार्थ खाया था। जहरीले पदार्थ की मात्रा ज्यादा नहीं थी। दोनों की हालत ठीक है, वह खतरे से बाहर हैं।
पति के ताने सुन गुस्से में खा लिया जहर
पूजा ने बताया कि पति से दवा आदि के लिए पैसे मांगते थे। पति ताना मारा करता था। पति उससे कहता था कि गांव में किसी और के बच्चे बीमार नहीं रहते है, सिर्फ तेरे बच्चे बीमार रहते हैं। जब देखो तब खर्चा मांगती है। उसने बताया कि पति के ताने से परेशान हो चुकी थी। उसने गुस्से में आकर अपने आप और बेटे को जहरीला पदार्थ खिला दिया था। उसका मायका लखीमपुर के निघासन में है। पति खेती करता है। उसने कहा कि किसी से कोई शिकायत नहीं है।
पत्नी से कोई विवाद नहीं हुआ था
सूरज ने बताया कि वह घर नहीं था। वह चक भिटारा गांव में गया हुआ था। वह घर पर आ रहा था और उसे फोन पर सूचना मिली कि पत्नी ने जहर खा लिया। वह घर पर आया और गांव वालों की मदद से पत्नी और बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचा। उसने कहा कि उसकी पत्नी हमेशा गुस्से में रहती थी। उसका कोई झगड़ा नहीं हुआ था और न मारा पीटा था। उसके मायके वालों को बताया कि पूजा हमेशा गुस्से में रहती है।
रोजा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के मुताबिक, पूजा ने बेटे आयुष को जहर देकर खुद खा लिया था। पूजा ने पूछने पर बताया कि गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। अब वह अफसोस जाहिर कर रही है। उसकी और उसके बेटे की हालत ठीक है और खतरे से बाहर है। पूजा ने पति और ससुरालीजनों की शिकायत से इंकार किया है। उसका पति अस्पताल में देखभाल कर रहा है। पुलिस ने पूजा और उसके पति के बयान लिए हैं।
यह भी पढ़ें:- हमीरपुर : बिवांर कस्बे के बंद घर में मिला युवक का शव