लखनऊ : इस बार बदले मार्ग से निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। डालीगंज स्थित माधव मंदिर के 64वें वार्षिकोत्सव और भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। इसमें पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस बार वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पांच दिवसीय किया जाएगा। भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा इस बार बदले मार्ग से 27 जून को निकाली जाएगी।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि 24 जून को संगीतमय सुंदरकांड से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। 25 को सामाजिक, चिकित्सक एवं वरिष्ठजन का सम्मान किया जाएगा। 26 को सामूहिक हवन यज्ञ और 27 को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। 28 को भगवान जगन्नाथ दर्शन के साथ कृष्ण लीला और भंडारे का आयोजन लइया मंडी में होगा। इसमें भगवान जगन्नाथ जी का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कि इस बार रथ यात्रा मार्ग में बदलाव किया गया है। डालीगंज स्थित माधव मंदिर से शुरू होकर यात्रा, हसनगंज कोतवाली, डॉ. पन्ना लाल बाजार, डालीगंज मानस मंदिर, राम लीला मैदान, डालीगंज पुल, डालीगंज बाजार होते हुए मंदिर पर सम्पन्न होगी। बैठक में इस अवसर पर अध्यक्ष बिहारी लाल साहू, ओमकार जायसवाल, घनश्याम दास अग्रवाल, गोविंद साहू, दिनेश अग्रवाल, राकेश साहू, श्याम जी साहू, दीपक मल्होत्रा और आरुष अग्रवाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: यूपी: प्रेमिका के शव के साथ सात फेरे, मांग में सिंदूर भरकर विवाह करने वाले प्रेमी का सामने आया सच

संबंधित समाचार