लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन को विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन, प्रो. रविकांत चंदन पर कार्रवाई की मांग की

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लखनऊ विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर विवादित बयान को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि कार्रवाई नहीं होगी तो बड़ा आंदोलन किया जएगा। विगत दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के शिक्षक रविकांत चंदन ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि मुस्कान और सोनम रघुवंशी जैसी महिलाएं संघी विचार की उपज हैं। आज महिलाएं अगर अपने पतियों की हत्या करवा रही हैं तो इसके लिए सिर्फ और सिर्फ आरएसएस की मानसिकता जिम्मेदार है।

एबीवीपी लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई ने लखनऊ विश्वविद्यालय को ज्ञापन देकर कार्रवाईकी मांग किया है। महानगर सहमंत्री जतिन शुक्ला ने कहा कि लगातार लखनऊ विश्वविद्यालय के कई प्रोफेसर ऐसी नफरत भरी बाते अपने सोशल मीडियो पर पोस्ट कर रहे हैं जिसपर एबीवीपी ने पूर्व में भी कार्यवाही की मांग की थी। रविकांत चंदन को माफी मांगनी चाहिए और विश्वविद्यालय प्रशासन को इनपर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।

यह भी पढ़ेः UP News: पोस्टमार्टम हाउस पर पीड़ित परिवारों का हंगामा, स्टॉफ ने खुद को किया बंद, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार