बदायूं : अपनी हत्या की आशंका के चलते चलाई थी गोली, हत्यारोपी को भेजा जेल

आरोपी के अनुसार, युवकों के मारने की आशंका पर घर से तमंचा लाकर की थी फायरिंग

बदायूं : अपनी हत्या की आशंका के चलते चलाई थी गोली, हत्यारोपी को भेजा जेल

बदायूं, अमृत विचार : सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में डीएम रोड स्थित पवन बैंकट लॉन के पास युवक की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। उसने 15 जून की सुबह साढ़े 4 बजे गोली मारकर युवक की हत्या की थी। जिसके बाद कुर्मी समाज के लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया था। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का वीडियो सामने आया था। पुलिस पर लगातार दवाब बन रहा था। 

सुबह टहलने जाने के दौरान डीएम रोड पर शौर्य ठाकुर पुत्र जुगेंद्र पाल सिंह नाम के युवक ने गोली मारकर सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरपुर निवासी कर्तव्य पटेल पुत्र भूपेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई हिमांशु पटेल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। तब से आरोपी फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने टीमें गठित की थीं। मृतक के परिजनों ने जनप्रतिनिधि पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। फिर अखिलेश यादव का वीडियो सामने आया, बदायूं सांसद आदित्य यादव ने सोशल साइट्स एक्स पर पोस्ट शेयर की थी। पुलिस ने आरोपी को घोंचा मोड़ से गिरफ्तार होना बताया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 15 जून को वह अपने घर के बाहर कुत्ते को टहला रहा था। इसी दौरान दो बाइकों से उत्कर्ष मिश्रा अपने दोस्त कर्तव्य पटेल, अजय पटेल और रजत यादव के साथ उसके पास आए थे। शौर्य ठाकुर की उनसे बहस हुई थी। शौर्य को लगा कि वह लोग उसे मारने आए हैं। जिसके चलते वह अपने घर पर गया और तमंचा निकाल लाया। उसने दो फायर किए थे। एक गोली कर्तव्य पटेल को लग गई थी। 

878

मृतक के परिजनों से मिले कांग्रेसी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव प्रतिनिधि मंडल के साथ मृतक के परिजनों से मिले और सांत्वना दी। कहा कि राज्य सरकार में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यक समाज पर हमले हो रहे हैं। पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है। कहा कि कांग्रेस पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक समाज समेत पीड़ितों के साथ खड़ी है। कर्तव्य पटेल को  न्याय दिलाने को संघर्ष किया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधिवक्ता प्रदीप सिंह, राजीव पटेल, अनिल यादव, अहमद अमजदी, आलोक सिंह, श्यामवीर पटेल आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

यूपी में मक्का-आलू को मिलेगा सीधा बाजार, Ninjacart-Agristo से करार, 10 हजार किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी  
CM योगी के प्रयासों से मिल रहा नया जीवन, कल-कल बह रही बलरामपुर की सुआंव और बहराइच की टेढ़ी नदी 
वेस्टइंडीज चैंपियंस की शानदार वापसी... क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी के साथ नजर आएंगे स्टार खिलाड़ी 
विषमुक्त अन्न, दूध, फल-सब्जियां उपलब्ध कराएगी सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव-गांव अभियान चलाने की तैयारी
बटेश्वर गांव का होगा विकास, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव में ख़र्च होंगे 27 करोड़ 
कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता भूपेश बघेल के साथ है: प्रियंका गांधी