प्रमुख सचिव गृह का सहायक बनकर नौकरी के नाम पर ठगे 22 लाख, हजरतगंज कोतवाली में मामला दर्ज
एआरओ पद पर नौकरी का दिया था झांसा, नकद व खाते में ली थी रकम
लखनऊ, अमृत विचार: एआरओ पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने गौतमबुद्धनगर के सत्येंद्र कश्यप से 22 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने खुद को प्रमुख सचिव गृह का सहायक बताकर पीड़ित को फंसाया। पीड़ित ने अपने भतीजे और दोस्त के भाई की नौकरी के लिए बात कर नकद और ऑनलाइन रुपये दिए। नौकरी न मिलने पर रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने धमकाया। एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल के निर्देश पर हजरतगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गौतमबुद्धनगर के थाना बादलपुर निवासी सत्येंद्र कश्यप ने बताया कि लखनऊ के आलमबाग नटखेड़ा रोड पर उनकी ससुराल है। वहां आने-जाने के दौरान जून 2023 में दारुलशफा के पास एक व्यक्ति से मुलाकात हुई। बातचीत में आरोपी ने अपना नाम नीरज कुमार सिंह बताया। कहा कि प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद का सहायक हूं और यहां लोकभवन में बैठता हूं। कोई काम हो तो बताइएगा। नंबर शेयर होने के बाद पीड़ित की फोन पर और सामने से कई बार नीरज से मुलाकात हुई। भरोसे में लेने के बाद आरोपी ने जनवरी 2024 में बताया कि एआरओ पद पर भर्तियां निकली हैं। किसी की नौकरी लगवानी हो तो बताओ। कुछ रुपये खर्च कर नौकरी मिल जाएगी।
पीड़ित ने अपने भतीजे और मित्र के भाई की नौकरी के लिए बात की। इसपर आरोपी ने दोनों का बायोडाटा और 5 लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने बायोडाटा और रुपये आरटीजीएस किए। इसके बाद आरोपी ने कई बार में ऑनलाइन व नकद 17 लाख रुपये और लिए। 22 लाख देने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर पीड़ित ने संपर्क कर रुपये वापस मांगे। आरोपी ने नवंबर 2024 को 5 लाख का चेक पीड़ित को पोस्ट से भेजा। पीड़ित सत्येंद्र ने चेक खाते में लगाया तो वह बाउंस हो गया।
इसके बाद आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी। दबाव बनाने पर प्रमुख सचिव से बोलकर दूसरी जगह नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इंकार पर आरोपी ने गाली गलौज कर धमकाया। पीड़ित जानकारी करने लोकभवन पहुंचा। आरोपी की फोटो दिखाई तो पता चला कि नीरज नाम का वहां कोई कर्मी नहीं है। 22 लाख की धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने एसीपी हजरतगंज से मुलाकात कर शिकायत की। शुरुआती जांच में आरोप सही मिलने पर हजरतगंज पुलिस ने नीरज कुमार सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, गाली-गलौज और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेः Vande Bharat News: भाजपा विधायक के समर्थकों पर लगा आरोप, यात्री को पीट-पीटकर किया अधमरा, जानें पूरा मामला
