लखीमपुर खीरी: संदिग्ध हालात में खेत में मिला शव...हत्या की आशंका 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। खेत की रखवाली करने गुरुवार की शाम गए गांव दरिगापुर निवासी (23) वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव शुक्रवार की सुबह तलाश के दौरान खेत में पड़ा पाया गया। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

गांव दरिगापुर निवासी इंद्रेश गौतम का पुत्र छोटे गौतम (23) गुरुवार की शाम खेत देखने जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। इससे परिवार के लोग चिंतित हो उठे और पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई  पता नहीं लग सका। सुबह ग्रामीण जब खेतों की तरफ गए तो उसका शव खेत में पड़ा देखा। शव मिलने की सूचना पर रोते-बिलखते परिवार के लोग और तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिवार वालों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। परिवार वालों ने बताया कि मृतक छोटे गौतन की दो महीने पहले शादी हुई थी। उसकी पत्नी और परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। पुलिस के मुताबिक शव पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की सही वजह पता चल सकेगी।

संबंधित समाचार