Lucknow News: आज सील होगा सहारा बाजार, LDA लेगा कब्जा, शर्तों के उल्लंघन पर निरस्त हुई लीज डीड
लखनऊ, अमृत विचार : विभूति खंड में पॉलीटेक्निक चौराहे के पास बना सहारा बाजार लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने कब्जे में लेगा। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने एग्रीमेंट शर्तों का उल्लंघन करने पर लीज डीड निरस्त करते हुए भूखंड में पुर्नप्रवेश के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को टीम परिसर को सील बंद करेगी।
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि पॉलीटेक्निक चौराहे व वेव मॉल के बीच में 4741 वर्गमीटर के व्यावसायिक भूखंड पर सहारा बाजार बना है। प्राधिकरण ने यह भूखंड 9 जनवरी 1987 को सहारा इंडिया कार्पोरेशन लिमिटेड के पक्ष में 30-30 वर्ष की लीज पर आवंटित किया था। 9 जनवरी 2017 को भूखंड की लीज अवधि समाप्त हो गई। एग्रीमेंट की नियम व शर्तों के अनुसार लीज अवधि समाप्त होने से पूर्व नवीनीकरण नहीं कराया गया। शर्तों के उल्लंघन पर उपाध्यक्ष ने समिति गठित करते हुए गुरुवार को स्थल का निरीक्षण कराया और रिपोर्ट तलब की। शर्तों के उल्लंघन पर लीज डीड निरस्त कर दी। शुक्रवार को प्राधिकरण परिसर सील बंद करके अपने कब्जे में ले लेगा। भूखंड की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है।
समिति को मिली खामियां, कराई मुनादी
समिति को जांच करने पर निर्मित 150 दुकानों में 11 संचालित मिलीं। दुकानदारों ने बताया कि फर्म से लगभग 25 दुकानों का अनुबंध है। शेष दुकानें अनुबंधित हैं और रिक्त पड़ी हैं। पूरा परिसर जीर्ण-शीर्ण, जगह-जगह गंदगी, मलबे व कूड़े का ढेर लगा मिला। अभियंत्रण व प्रवर्तन की टीम ने सहारा बाजार में मुनादी कराते हुए मौके पर उपस्थित लोगों को जगह खाली करने को अवगत कराया। इससे पहले दुकानदारों ने स्वयं से जगह खाली करने के लिए समय मांगा था, जिसकी मियाद पूरी हो चुकी है।
यह भी पढ़ेः LDA के चक्कर लगाते-लगाते हो गए रिटायर, फिर भी नहीं हुआ काम, इसे अधिकारियों की मनमानी कहें या लापरवाही!
