बदायूं: हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आकर युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिसौली, अमृत विचार। इलाके में शुक्रवार को करंट लगने से युवक की मौत हो गई। पूरे मामले में ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव सिद्धपुर कैथोली निवासी धर्मेंद्र (28) पुत्र महेंद्र पाल खेती करते थे। वह फसल देखने के लिए अपने खेत पर जा रहे थे। इसी दौरान वह रास्ते में झूल रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गए। उनका सिर तार से छू गया। करंट लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि उन्होंने बिजली का तार सही करने के लिए कई बार बिसौली विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत की थी लेकिन जिम्मेदारों ने लगातार अनदेखा किया। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित समाचार