पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट और चोरी की वारदात को दिया था अंजाम
बाराबंकी, अमृत विचारः बाराबंकी के थाना फतेहपुर क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। यह कार्रवाई स्वाट टीम और थाना फतेहपुर पुलिस की संयुक्त गश्त एवं चेकिंग के दौरान की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तालगांव नहर पटरी पुल पर दो संदिग्ध व्यक्ति किसी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। लेकिन दोनों बदमाश भागने लगे और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान भागी उर्फ पंकज पुत्र सूरजलाल निवासी ग्राम टेकुआ, थाना मो.पुर खाला एवं समर सिंह उर्फ पपली पुत्र मिश्रीलाल निवासी बाराती लाला का पुरवा, थाना रामनगर जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है। घायल अभियुक्त भागी उर्फ पंकज को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी से संबंधित 10,400 रुपए नकद, एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और पान मसाला के पैकेट बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना फतेहपुर पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि ये दोनों अभियुक्त हाल ही में थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम बेहटी में हुई नकदी, सोने-चांदी के आभूषणों व पान मसाला की चोरी में शामिल थे, जिसका मुकदमा थाना फतेहपुर में दर्ज हुआ था। दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। समर सिंह थाना रामनगर का हिस्ट्रीशीटर है, जबकि भागी उर्फ पंकज थाना मोहम्मदपुर खाला का हिस्ट्रीशीटर है। इन पर बाराबंकी सहित आसपास के कई जनपदों में संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
