लखीमपुर खीरी : चारा लेने गए किसान का तालाब में उतराता मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव अंडूबेहड़ में चारा लेने खेतों की तरफ गए एक किसान का दूसरे दिन गांव के बाहर स्थित तालाब में शव उतराता देखे जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर परिजन और तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के  लिए भेजा है। आशंका जताई जा रही है कि है शौच आदि करते समय तालाब में गिरने से पानी में डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव अंडूबेहड़ निवासी रमेश कुमार (55) शुक्रवार की सुबह दस बजे घर से पशुओं के लिए चारा लेने खेतों की तरफ गए थे, लेकिन वह देर शाम तक वापस नहीं लौटे। इस पर परिवार के लोग चितिंत हो उठे और उनकी तलाश की। काफी तलाश के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। शनिवार की सुबह ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो देखा कि उनका शव तालाब में उतरा रहा था। ग्रामीणों ने शव तालाब मेंपड़ा होने की सूचना परिवार वालों को दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग और तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

परिवार वालों ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। माना जा रहा है कि रमेश शौच आदि के लिए तालाब के किनारे गए होंगे और पैर फिसल जाने से गहरे पानी में जाने से उनकी डूबकर मौत हो गई। पुलिस भी इस बात से इंकार नहीं कर रही है।प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजाा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही वजह पता चल सकेगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : ईसानगर में कपड़ा व्यापारी, धौरहरा में किसान के घर चोरी

संबंधित समाचार