लखीमपुर खीरी : दुष्कर्म की कोशिश व जानलेवा हमले में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कोर्ट के आदेश पर थाना नीमगांव पुलिस ने की कार्रवाई 

बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शौच करने गई महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश और विरोध करने पर जानलेवा हमला करने के मामले में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की विवेचना सीओ मितौली को सौंपी गई है।

थाना नीमगांव क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि घटना 24 जनवरी 2025 की शाम करीब  छह बजे की है। वह शौच के लिए खेतों की तरफ गई थी। तभी अपने खेत पर मौजूद इसी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सोनू ने उसे दबोच लिया। छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने की नियत से उसे अपने खेत में खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगा। विरोध करने और शोर मचाने पर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट कर भाग निकला। आरोपी के चंगुल से छूटकर वह घर आई और परिवार वालों को पूरी घटना बताई।

पति विनोद आरोपी के घर शिकायत करने गए तो आरोपी सोनू ने अपने परिवार के मोनू, मालिक, जय सिंह, छोटू, बादल पति के साथ गाली गलौज की। जातिसूचक शब्द कहते हुए जान से मार देने की कोशिश की। शोरगुल होने पर आसपास के लोगों ने उसके पति को बमुश्किल बचाया।  उसने घटना की तहरीर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने  रिपोर्ट दर्ज नहीं की। एसपी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। थाना नीमगांव पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच सीओ मितौली को सौंपी है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : चारा लेने गए किसान का तालाब में उतराता मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार