UP News: विद्यालयों के विलय के विरोध में एकजुट हुए शिक्षक संयुक्त मोर्चा और अन्य शिक्षक संगठन, आंदोलन की दी चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: संयुक्त मोर्चा व अन्य शिक्षक संगठनों ने बैठक कर 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को मर्ज किए जाने को लेकर विरोध दर्ज कराया है। इस संबध में शिक्षक संगठनों ने शनिवार को वर्चुअल बैठक की। बैठक में विरोध की रणनीति तय की गयी।

बैठक में संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय सचिव दिलीप चौहान ने बताया कि सरकार ने बेसिक शिक्षा के ऐसे परिषदीय विद्यालय जहां 50 से कम छात्र संख्या है उनको बंद कर दूसरे विद्यालय में मर्ज करने का आदेश किया है। सरकार के इस फैसले से गरीब व अशिक्षित अभिभावकों के बच्चों पर शिक्षा से वंचित रहने का खतरा उत्पन्न होने की पूरी संभावना है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी ने कहा सरकार विद्यालयों को मर्ज कर आरटीई का उलंघन कर रही है।

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे ने कहा विद्यालय को बंद करने का हम सब विरोध करते हैं यदि सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती तो हम सब मिलकर आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। अटेवा के संस्थापक व प्रान्तीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा सरकार विद्यालयों को बंद कर धीरे-धीरे निजीकरण की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी एवं उत्तर प्रदेश बीटीसी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों बंद करना अध्यापकों और छात्रों के साथ घोर अन्याय है। शिक्षा मित्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने कहा कि ऐसे विद्यालय जहां छात्र संख्या कम है पहले वहां के अध्यापकों को संख्या बढ़ाने हेतु टारगेट देना चाहिए यदि फिर भी संख्या नही बढ़ती तब किसी अन्य विकल्प के बारे में सोचना चाहिए।

यह भी पढ़ेः UP News: गलत तरीके से रह रही उज्बेकिस्तानी महिलाएं कहीं जासूस तो नहीं? प्लास्टिक सर्जरी कराकर बसाया घर, अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां

संबंधित समाचार