एटा: दलित की बारात ठाकरों की गली से निकालने पर बवाल, पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

एटा। एटा जिले के एक गांव में दलित की बारात को कथित तौर पर ठाकुरों की गली से निकालने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया और पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। 

अवागढ़ थाना के प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि गांव ढकपुरा में दलित समाज की लड़की की शादी थी और शनिवार शाम को जब बारात गांव में प्रवेश कर रही थी तो उसे निर्धारित मार्ग के बजाय वैकल्पिक रास्ते से निकाला गया। 
उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर ठाकुर (क्षत्रिय) समाज के लोगों ने विरोध जताया और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद माहौल बिगड़ गया और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। 

थाना प्रभारी ने बताया कि पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को संभालने की कोशिश में एक सिपाही सुनील कुमार पत्थर लगने से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजकुमार सिंह, एसडीएम जलेसर भावना विमल और क्षेत्राधिकारी (सीओ) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात किया गया और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। 

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में बारात को आगे बढ़ाया गया और विवाह की सभी रस्में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गईं। दूल्हे के चाचा देवचरन ने बताया कि पुलिस प्रशासन की सतर्कता और सहयोग से विवाह सकुशल संपन्न हुआ और लड़की की विदाई भी शांति से हो गई। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि अवागढ़ थाना क्षेत्र में दलित व क्षत्रियों में बारात निकालने को लेकर विवाद हो गया। पथराव में एक सिपाही के घायल होने की पुष्टि करते हुए सिंह ने कहा कि पुलिस पूरी घटना की बारीकी से जांच कर रही है और गांव में भारी पुलिस बल तैनात है, शांति बनी हुई है।  

संबंधित समाचार