कानपुर : ई-रिक्शा चढ़ाकर कुत्ता मारा, फिर रस्सी से बांधकर घसीटा
वीडियो वायरल होने पर बाबूपुरवा पुलिस ने लिया संज्ञान
अमृत विचार, कानपुर। बाबूपुरवा के बागाही इलाके में चालक ने शनिवार रात ई-रिक्शा चढ़ाकर कुत्ते को मार डाला और भाग निकला। लोगों के विरोध पर रविवार सुबह ई-रिक्शा में रस्सी से बांधकर दो किमी तक घसीटा और रास्ते में छोड़कर भाग गया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस छानबीन में जुटी है। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है। इलाके के लोगों के अनुसार युवक ई-रिक्शा चार्ज करने के लिए आता है।
शनिवार रात करीब दो बजे आया था। चार्जिंग के बाद वह ई-रिक्शा मोड़कर जाते समय कुत्ते को कुचल दिया। सुबह लोगों ने कुत्ता मरा देख सीसीटीवी चेक किया तो खुलासा हुआ। चालक को बुलाकर कुत्ते को कही और फेंकने के लिए कहा। इस पर उसने कुत्ते को रस्सी से ई-रिक्शा में बांधकर घसीटा और यशोदानगर बाइपास की तरफ रास्ते में ही फेंककर भाग आया। बाबूपुरवा थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की जा रही है। अगर किसी ने शिकायत की तो कार्रवाई होगी।
हिट एंड रन की घटनाएं
- गंगा बैराज पर तेज रफ्तार कार से कुचलकर नौबस्ता संजय गांधीनगर के एकाउंटेंट सूर्यन त्रिवेदी की मौत
- मंधना में ब्लू वर्ल्ड के पास कार की टक्कर से महाराजपुर निवासी अहमद अली की मौत
- फजलगंज में स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मारकर घसीट ले गया कार सवार
- चकेरी के एचएएल कालोनी निवासी ऋषभ गुप्ता की तेज रफ्तार कार ने कुचला।
- गंगा बैराज पर बाइकर्स गैंग ने वृद्धा रज्जन और उसके 12 साल के नाती डुग्गू को टक्कर मारा, मौत
- ग्रीनपार्क के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार 50 वर्षीय बृजकिशोर की मौत
- कल्याणपुर केसा चौराहा पर लोडर की टक्कर से स्कूटी सवार अलशिफा और भाई तौहीद की मौत
- वीआइपी रोड पर कार ने होटलकर्मी आदित्य कुमार निषाद और रवि कुमार की जान ली
यह भी पढ़ें:- कानपुर : सेवानिवृत्त कर्नल की पत्नी से 99 हजार की ठगी
