UP Board के छात्रों के लिए Good News, इस सप्ताह आ जाएगा स्क्रूटनी का रिजल्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हाईस्कूल के 5495 व इंटरमीडिएट के 25699 परीक्षार्थियों ने किया था आवेदन

लखनऊ, अमृत विचार: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की स्क्रूटनी का परिणाम इस सप्ताह जारी हो सकता है। स्क्रूटनी के लिए कुल 31194 आवेदन आए थे। परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हाईस्कूल के 5495 व इंटरमीडिएट के 25699 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था।

स्क्रूटनी के लिए सबसे अधिक 12317 आवेदन यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय को मिले थे। इनमें हाईस्कूल के 2316 व इंटरमीडिएट के 10001 अभ्यर्थियों के आवेदन शामिल थे। आवेदनों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय था, जहां हाईस्कूल के 1200 व इंटरमीडिएट के 6133 यानी कुल 7333 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय को मिले कुल 5297 आवेदनों में से हाईस्कूल के 845 व इंटरमीडिएट के 4452, गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय को मिले 3529 में से हाईस्कूल के 583 व इंटरमीडिएट के 2946 और बरेली क्षेत्रीय कार्यालय को मिले 2718 आवेदनों में से हाईस्कूल के 551 व इंटरमीडिएट के 2167 परीक्षार्थियों के आवेदन शामिल थे।

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि स्क्रूटनी के परिणाम इस सप्ताह में जारी करने की तैयारी है। ऐसे में 31 हजार से अधिक परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो सकता है।

यह भी पढ़ेः एक प्रश्न का उत्तर सही लिखा है तब भी पॉलिटेक्निक में प्रवेश तय..., 27 जून से शुरु होगी काउंसलिंग, जानें से पहले जरूर कर ले ये काम

संबंधित समाचार