UP weather : राजधानी में दिखा पूर्वी हवाओं का असर, IMD का अनुमान, अगले 3 दिनों में होगी रिकॉर्ड बारिश

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ में कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। दिन में कई बार बादलों की आवाजाही के बीच देर रात तक बारिश होती रही । दिनभर ठंडी पूर्वी हवाओं का असर बना रहा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में रिकॉर्ड बारिश की संभावना जताई है। रविवार को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 0.7 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 0.1 डिग्री कम था।

अगले 3 दिन में 33 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा तापमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन दिनों तक लखनऊ में अच्छी बारिश हो सकती है। यह इस सीजन की सबसे अधिक रिकॉर्ड स्तर की बारिश होगी। दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक बना रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास बना रहेगा।

30-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। बादलों की गरज चमक भी बनी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25 जून से तापमान में धीरे-धीरे बढ़त होना शुरू हो जाएगा। हालांकि, हल्की बारिश के बीच धूप छांव की स्थिति बनी रहेगी।

ये भी पढ़े : अब हाई डेफिनिशन CCTV से होगी UP बोर्ड परीक्षा, केंद्रों पर बोर्ड लगाएगा AI कैमरे

संबंधित समाचार