अब हाई डेफिनिशन CCTV से होगी UP बोर्ड परीक्षा, केंद्रों पर बोर्ड लगाएगा AI कैमरे
लखनऊ, अमृत विचार: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं अब एआई वाले हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे, ये कैमरे 24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम की भी निगरानी करेंगे। इन कैमरों के इस जरिये किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अनधिकृत प्रवेश होने पर तुरंत अलार्म और एलर्ट जनरेट होगा, जो संबंधित अधिकारियों को जाएगा। इससे तुरंत कार्रवाई कर परीक्षा की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
व्यवस्था को सफलता से संचालित करने के लिए परिषद एक प्रस्ताव तैयार कर रही है, जिसके तहत कंप्यूटर उपकरणों की खरीद की जाएगी और कार्यान्वयन के लिए एक सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) का चयन निविदा प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इस व्यवस्था से नकल और प्रश्नपत्र लीक जैसी घटनाओं पर लगाम लगेगी और विद्यार्थियों को एक निष्पक्ष परीक्षा माहौल मिल सकेगा।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया किपूरी प्रणाली को संचालित करने के लिए राजधानी लखनऊ और बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में एक-एक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की जाएगी। इन सेंटरों को वीडियो वॉल और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा, जहां सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव फीड रियल टाइम में देखी जा सकेगी।
ये भी पढ़े : हैदराबाद में खुला Google Safety इंजीनियरिंग सेंटर, भारत का पहला और दुनिया का चौथा GSEC
