UP: 14.91 करोड़ रुपये से संवरेंगे नाथ मंदिर...तपेश्वरनाथ, त्रिवटी नाथ, वनखंडी का होगा व्यापक विकास

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नाथ कॉरिडोर परियोजना के तहत बरेली क्षेत्र के प्रमुख नाथ मंदिरों के विकास के लिए 14.91 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की है। इसमें तपेश्वरनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए छह करोड़ रुपये, त्रिवटीनाथ मंदिर के लिए 4.72 करोड़ रुपये और वनखंडी नाथ मंदिर के आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए 4.19 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। मंदिरों के सौंदर्यीकरण से राज्य में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ।

यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को दी है । उन्होंने बताया कि इन मंदिरों के आकर्षण बढ़ाने के लिए पत्थरों को तराशा जाएगा। धौलपुर पत्थर की बेंचें स्थापित की जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को बैठने की आरामदायक सुविधाएं मिलेगी। मंदिर परिसरों की बाहरी संरचनाओं को भी नए रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे इन स्थलों की सुंदरता और आध्यात्मिक छवि और सशक्त होगी। बरेली के उक्त मंदिर परिसरों को श्रद्धालुओं के लिए सुलभ और अनुकूल बनाने के लिए शेड, बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की सुविधा, मंदिरों के इतिहास व महत्व को दर्शाने वाले सूचना बोर्ड और प्रकाश व्यवस्था आदि शामिल है।

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि नाथ कॉरिडोर परियोजना बरेली और आसपास के क्षेत्रों को देश के प्रमुख आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों के रूप में स्थापित किया जा रहा है। हम न केवल अपनी सांस्कृतिक जड़ों का सम्मान कर रहे हैं, बल्कि हर आगंतुक को एक शान्तिपूर्ण वातावरण और ज्ञानवर्धक अनुभव देने का प्रयास भी कर रहे हैं। वनखंडी नाथ मंदिर का विकास इस बात का प्रमाण है कि राज्य सरकार बरेली को सांस्कृतिक और धार्मिक पर्यटन का राष्ट्रीय केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां आर्थिक विकास और आध्यात्मिक विरासत दोनों को समान रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है।

 

संबंधित समाचार