Bareilly: मानसून की पहली बारिश में डूबा शहर, सुभाषनगर पुलिया में गिरते, बचते निकले लोग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मानसून की पहली झमाझम बारिश में सोमवार रात कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। सबसे ज्यादा दिक्कत सेटेलाइट बस अड्डा और सुभाषनगर पुलिया से निकलने वालों ने झेलीं। पुलिया से निकलने के दौरान भीषण जलभराव से लोगों के वाहन बंद हो गए। कई लोग गिरने से बचे। जबकि सुभाषनगर के जाम नाले की सफाई के लिए नगर निगम ने चार दिनों तक पुलिया बंद की थी लेकिन बारिश में पोल खुल गई।

करीब एक सप्ताह पहले हुई प्री मानसून की बारिश में शहर का हाल खराब हो गया था। अब सोमवार रात मानसून की बारिश ने भी शहर में नगर निगम के जलनिकासी की व्यवस्था की पोल खोल दी। सुभाषनगर का नाला साफ होने के बाद निगम के अफसरों ने दावा किया था कि अब पुलिया में जलभराव नहीं होगा लेकिन उसका नतीजा शून्य रहा। इसी तरह सिकलापुर स्थित फर्नीचर मंडी जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। 

बीसलपुर रोड पर पुलिया और सड़क निर्माण के लिए खुदाई का काम चल रहा है। यहां पर जगह रोड पर पानी भरने के कारण आने जाने वाले वाहन फंस गए। इसी तरह डीडीपुरम्, आकाशपुरम, संजय नगर, हजियापुर, जगतपुर, किला, बानखाना, गुलाब नगर, सूफी टोला, खुर्रम गोटिया,आजमनगर, दुर्गानगर, बाकरगंज, चक महमूद, सुभाष नगर, मढ़ीनाथ के अलावा कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया। 

वहीं कुछ दिन पहले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सेटेलाइट बस अड्डे का निरीक्षण कर नाला जाम होने पर नाराजगी जताई थी, इसके बाद सेटेलाइट बस अड्डे के नाले की सफाई की लेकिन नाला चोक होने के बाद सोमवार को फिर जलभराव हो गया।

संबंधित समाचार