AKTU ने जारी किया बीटेक में प्रवेश के लिए शेड्यूल, कुल सात चरणों में कराई जाएगी काउंसिलिंग
10 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा प्रवेश अभियान
लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी व राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी एकेटीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसिलिंग (यूपीटीएसी) 2025 के लिंक पर क्लिक कर जानकारी ले सकते हैं। एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत बीटेक पाठ्यक्रम की काउंसिलिंग प्रक्रिया का आयोजन सात चरणों में किया जाएगा। इसमें दो स्पेशल चरण भी शामिल किए गए हैं। शुरूआती चार चरणों की काउंसिलिंग जेईई मेंस की मेरिट के आधार पर होगी। जबकि पांचवे चरण में इंटरनल स्लाइडिंग का विकल्प दिया जाएगा। वहीं छठे और सातवें चरण के लिए नए सिरे से पंजीकरण होंगे।
छठें और सातवे चरण में जेईई मेंस, सीयूईटी यूजी और इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थियों को पंजीकरण और काउंसिलिंग का मौका दिया जाएगा। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि पहले चरण की ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और सीट लॉक करने की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगी। पहले चरण में सीट कंफर्मेशन शुल्क 14 से 17 जुलाई तक जमा करना होगा और ऑनलाइन फ्रीज या फ्लोट का विकल्प भी 14 से 17 जुलाई तक देना होगा। दूसरे चरण में चॉइस फिलिंग 18 से19 जुलाई और सीट अलॉटमेंट 21 जुलाई को होगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन फ्रीज या फ्लोट का विकल्प 21 से 23 जुलाई तक दे सकते हैं। सीट कंफर्मेशन शुल्क व ऑनलाइन सीट विड्रा भी 21 से 23 जुलाई तक होगी।
तीसरा चरण 24 से 26 जुलाई तक
तीसरे चरण की चॉइस फिलिंग 24 से 26 जुलाई तक होगी और सीट अलॉटमेंट 28 जुलाई को होगा। सीट कंफर्मेशन शुल्क 28 से 29 जुलाई तक देनी होगी। ऑनलाइन सीट विड्रा 28 से 29 जुलाई तक होगी। जबकि चौथे चरण में 30 जुलाई को सभी सीटें ऑटो फ्रीज हो जाएंगी। 30 जुलाई से एक अगस्त तक शुल्क जमा करना होगा और अभ्यर्थी ऑनलाइन सीट विड्रा 30 जुलाई से चार अगस्त तक कर सकेंगे। इसके अलावा अभ्यर्थियों को एक से चार अगस्त के बीच खुद भी उपस्थित होकर रिपोर्टिंग करनी होगी। पांचवे चरण में अभ्यर्थियों को रिक्त रह गई सीटों पर और अभ्यर्थी ऑनलाइन सीट विड्रा 30 जुलाई से चार अगस्त तक कर सकेंगे।
खाली सीटों पर दो चरणों में काउंसिलिंग
पांच चरणों के बाद सरकारी संस्थानों की खाली सीटों के लिए दो चरण की स्पेशल काउंसिलिंग होगी। छठे चरण यानी स्पेशल राउंड वन काउंसिलिंग के लिए सात अगस्त तक पंजीकरण कर सकेंगे। 6 से 9 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग और 10 अगस्त को सीट अलॉटमेंट होगा। इसी तरह सातवें चरण यानी स्पेशल राउंट टू के लिए 11 से 13 अगस्त तक पंजीकरण और 11 से 15 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। 16 अगस्त को सीट अलॉटमेंट किया जाएगा।
क्या होती है चॉइस फिलिंग
किसी भी कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी पहले अपना पंजीकरण कराते हैं। पंजीकरण के बाद वह उपलब्ध कॉलेजों में सीटों के आधार पर अपना विकल्प भरते हैं। इसे चॉइस फिलिंग (पसंद की सीट चुनना) कहा जाता है। चॉइस भरने के बाद विवि अभ्यर्थियों की मेरिट व सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीट अलॉटमेंट करता है।
