लखीमपुर खीरी: बाघ के हमले से घायल किशोर की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बांकेगंज/कुकरा, अमृत विचार। गोला पश्चिमी बीट वन क्षेत्र के रत्नापुर में सोमवार की शाम बाघ के हमले से घायल कुकरा निवासी बारह वर्षीय किशोर प्रमोद कुमार की मौत लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हो गई। किशोर की मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दिया। 

सोमवार की शाम कुकरा निवासी 12 वर्षीय प्रमोद कुमार गौतम अपने छोटे भाई बादल के साथ रत्नापुर के पास सड़क किनारे ही घास काट रहा था। अचानक गन्ने के खेत से निकलकर बाघ ने उस पर हमला कर दिया था। 10 वर्षीय छोटा भाई बादल चीखने चिल्लाने लगा था। प्रमोद कुमार किसी तरह बाघ से संघर्ष करके छूट कर धान के खेत की ओर भागा था परंतु  धान के खेत में ही गिर पड़ा था आसपास के कृषकों ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई थी तथा उसे बाइक से लेकर बांकेगंज सीएचसी पहुंचे थे।

 जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया था मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

संबंधित समाचार