प्रयागराज: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नैनी क्षेत्र स्थित लेप्रोसी चौराहे के पास गुरुवार को डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार एक बुजुर्ग महिला और उसके पुत्र की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के पीडीए कॉलोनी निवासी कृष्ण बिहारी (52) और उनकी मां ऊषा देवी (75) किराए का कमरा लेकर रहते थे।
ऊषा देवी को स्किन प्रॉब्लम थी, जिसका लखनऊ के पीजीआई से इलाज चल रहा था। कृष्ण बिहारी सुबह बाइक से मां को पीजीआई दिखाने के लिए घर से प्रयागराज रेलवे स्टेशन जा रहे थे, जहां से मां और भाई को ट्रेन पकड़कर लखनऊ जाना था। इसी दौरान डंपर की चपेट में आने उनकी मौत हो गयी।
कृष्ण बिहारी प्रयागराज के एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थे। मूलरूप से वह मध्य प्रदेश के रींवा के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
