नोएडा: पेंट के कारखाने में लगी भीषण आग, धुंआ-धुंआ हुआ पूरा इलाका, फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियों ने पाया गया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। नोएडा में पेंट बनाने के एक कारखाने में शुक्रवार सुबह भयावह आग लग गई और मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 30 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर-2 में स्थित शाम पेंट इंडस्ट्री केमिकल के कारखाने में सुबह 6 बजे के करीब अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंचीं। 

चौबे ने कहा कि आग की विकरालता को देखते हुए आसपास के जनपदों से और कुछ निजी कंपनियों के दमकल वाहनों को भी मौके पर बुलाया गया और 30 दमकल वाहनों की मदद से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि आग ने काफी भयावह रूप धारण कर लिया था और पेंट्स तथा केमिकल निर्माण के चलते आग बुझाने में काफी परेशानी आईं। 

चौबे के मुताबिक कारखाने में रखे पेंट के डिब्बे आग की चपेट मे आकर फटने लगे तथा आसपास की फैक्टरियों तक भी आग पहुंचने का खतरा पैदा हो गया था। उन्होंने बताया कि आग लगने के समय कारखाने में कोई मौजूद नहीं था और इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। 

संबंधित समाचार