लखीमपुर खीरी: मॉर्निंग वॉक कर रही थी महिला डॉक्टर...बाइक की टक्कर से चली गई जान
मैगलगंज, अमृत विचार। पुलिस चौकी व कस्बा औरंगाबाद क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह बाइक ने मॉर्निंग वॉक कर रहीं कस्बे की प्रतिष्ठित एक महिला डॉक्टर को टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों के साथ बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। प्रतिष्ठित महिला डॉक्टर की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कस्बा औरंगाबाद निवासी प्रतिष्ठित चिकित्सक स्वर्गीय डॉ.रामचंद्र की बेटी डॉ. सुमन (38) रोज की तरह शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। मैगलगंज रोड पर जिंद बाबा स्थान के पास तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। मॉनिंग वॉक कर रहे कस्बे के कुछ लोगों ने हादसे की खबर परिवार वालों को दी। मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। उधर जिसने भी हादसा सुना। वह अवाक रह गया और घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा।
इससे मौके पर भारी तादात में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर औरंगाबाद चौकी प्रभारी अनूप कुमार मिश्रा भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर प्रतिष्ठित महिला चिकित्सक की मौत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। कस्बे के लोगों ने बताया कि हादसे में मारी गईं डॉक्टर सुमन केवल एक योग्य चिकित्सक थीं, बल्कि अपने सेवा-भाव, सौम्य स्वभाव और सामाजिक कार्यों के लिए भी उनकी क्षेत्र में काफी अच्छी पहचान थी।
उनके पिता डॉ. रामचंद्र क्षेत्र के बेहद सम्मानित चिकित्सकों में गिने जाते थे, जिनसे गरीब-अमीर सभी ने वर्षों तक उपचार कराया। पिता के निधन के बाद डॉ. सुमन ने चिकित्सा सेवा को जारी रखा था। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास और मैगलगंज रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि वाहन की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। जल्द ही वाहन की पहचान कर उसे कब्जे में लिया जाएगा।
