Bareilly: पहले पत्नी नहीं डालती थी घास...अब पति अधिकारी बना तो दोबारा रहना है साथ
बरेली, अमृत विचार। पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को हाई प्रोफाइल मामला पहुंचा। अधिकारी पद पर तैनात युवक ने बताया उसकी शादी को डेढ़ साल हुए हैं। शादी के एक साल तक उसने रिश्ता बचाने की बहुत कोशिश की।
पत्नी की हर बात सुनी लेकिन वह झगड़ा कर छह माह से अलग रह रही है। कुछ समय पहले उसकी अधिकारी पद पर तैनाती हो गई तो अब पत्नी उसके साथ रहना चाहती है। जबकि जब तक साथ रहे तब तक पत्नी ने छोटी-छोटी बात पर नीचा दिखाया है। हर डिमांड पूरी करने के बावजूद अन्य अधिकारियों के सामने कई बार बेइज्जत कर चुकी है। वह शादी के बाद किसी लड़के से बात किया करती थी।
डेढ़ साल में कई मौके देने के बाद अब साथ रहने की गुंजाइश नहीं है। वहीं महिला ने बताया पति का अफेयर किसी और से है जिसके लिए वह व्यस्तता का हवाला देते हैं। अब पुरानी बातों को भूल कर साथ रहना चाहती हूं। काउंसलर हरिंदर कौर चड्ढा ने बताया कि दोनों पक्ष एक साथ रहने को तैयार नहीं हैं। इस मामले में घर वालों को भी दखल करने को कहा है। मामले में अगली तारीख दी गई है।
