प्रतापगढ़: दम्पति समेत तीन की मौत अभी भी रहस्य, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
प्रतापगढ़, अमृत विचार। लीलापुर थाना क्षेत्र कर सगरा सुंदरपुर बाजार में एक साथ हुई तीन मौत तीसरे दिन भी रहस्य बनी रही है। गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मृतक अंकित पटवा के ससुर दीप कुमार पटवा की तहरीर पर चार नामजद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। वहीं घटना की रात घर में मिले बचे भोजन, आम, मिठाई आदि को भी फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेजवाया गया है। पुलिस विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
लीलापुर के सगरा सुंदरपुर बाजार में एक साथ हुई तीन मौतों को लेकर शनिवार को भी इलाके में संशय का माहौल दिखा। एक साथ मां-बाप व दादी मां का साया उठने के बाद पांच माह के मासूम कार्तिक का रोना घर की चहरदीवारी और आसपास के लोगों की खामोशी बीच बीच में जरूर तोड़ दिया करती है।
पुलिस टीम कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया था। जिसे जांच प्रक्रिया के तहत अभी गोपनीय बनाए हुए है। अंकित पटवा के घर उसकी मृतका पत्नी रिया के मायके के लोग इंसाफ की बाट जोहते हुए यहीं ठहरे हुए हैं। लालगंज के स्थानांतरित सीओ रामसूरत सोनकर शनिवार को कार्यमुक्त हो गये। नये सीओ आशुतोष मिश्र ने दोपहर बाद कार्यभार संभाल लिया।
उन्होंने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। एसपी डा. अनिल कुमार ने भी गंभीरता से मामले पर नजर बनाए हुए हैं। एएसपी पश्चिमी संजय राय सर्किल के थानों की टीम के साथ लगातार जांच से जुडी कार्रवाई का ब्यौरा जुटा रहे हैं। मां-बेटे व बहू की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत हत्या है या आत्महत्या है। इसकी गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए गंभीर चुनौती बनी है।
यह भी पढ़ें:-Barabanki News: बिजली, पानी और शिक्षा की समस्याओं पर हुई चर्चा, अधिकारियों ने दिया समाधान का आश्वासन
