रामपुर: कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर कारोबारी से डेढ़ लाख हड़पे
रामपुर,अमृत विचार। कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर दिल्ली के एक युवक ने कारोबारी के डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू आवास विकास निवासी गुरदीप सिंह का कहना है कि उसकी ईस्ट दिल्ली के कृष्णा नगर निवासी विभोर शर्मा से काफी पुरानी जान पहचान थी। जिसके चलते आरोपी ने डलास इन्फोटेक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी की फ्रेंचाइजी रामपुर के दो पिन कोड दिलाना है। उसके लिए 5 हजार रुपये की टोकन मनी देनी होगी। विभोर शर्मा की बातों पर विश्वास करते हुए पीड़ित ने 5 हजार रुपये उसके खाते में डाल दिए थे।
उसके बाद 12 दिसंबर 2024 को फिर से गुरदीप के पास विभोर का फोन आया कि खाते में 1 लाख 45 हजार रुपये डाल दो। जिसके बाद गुरदीप ने विश्वास करके उसके खाते में पैसे डाल दिए, लेकिन उसके बाद भी विभोर द्वारा कंपनी की ओर से कोई कार्य शुरू नहीं किया गया। तब वह दिल्ली चला गया। उसको पता चला कि इस नाम की कोई कंपनी नहीं है। यह सुनकर उसके होश उड़ गए। उसने जब विभोर से मिलने को कहा तो उसने मिलने से इन्कार कर दिया। पैसे देने से भी मना कर दिया। उसके बाद पीड़ित ने एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने विभोर शर्मा पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
