Lucknow News: दो साल बाद चिड़ियाघर में नजर आएंगे इजराइली जेब्रा, लंबे समय से खाली पड़ा था बाड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान की सैर करने वाले दर्शकों दो साल बाद फिर इजराइली जेब्रा के जोड़े देखने को मिलेंगे। 10 महीने हर हरकत पर नजर रखने और मेडिकल रिर्पोट सामान्य मिलने के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने जेब्रा को बाड़े में छोड़ने की तैयारी कर रहा है। जुलाई में चिड़ियाघर आने वालों को जेब्रा देखने को मिल सकेंगे।

दो वर्ष पहले राजधानी स्थित चिड़ियाघर में इजराइल से तीन जोड़े जेब्रा को लाए गए थे। इसमें इंसानों की आवाज सुनकर जेब्रा बाड़े में इधर-उधर भागने के दौरान एक जोड़े जेब्रा चोटिल हो गए थे। बाद में उनकी मौत हो गई थी। दो जोड़ों को बोटिंग क्लब के पास हरे रंग के पर्दे की आड़ में रखा गया है। इन पर डॉक्टरों की टीम नजर रख रही है। मेडिकल रिपोर्ट सामान्य आने पर जेब्रा को दर्शकों के लिए बाड़े मे छोड़ने की तैयारी है।

चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि पहले यह जेब्रा दर्शकों को देखकर और उनकी आवाज सुनकर तेजी से इधर-उधर भागना शुरु कर देते थे। वन्यजीव चिकित्सक तक उनके बाड़े में नहीं जा पाते थे। इसको देखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन ने बोटिंग क्लब को भी बंद कर दिया था। अभी इन इजराइली जेब्रा की लगातार देखभाल की जा रही है। धीरे-धीरे उनके बाड़ों में लगे पर्दों को भी हटाया जा रहा है। बोटिंग भी शुरू हो चुकी है। इन सबके बावजूद प्रशासन की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि जेब्रा दर्शकों को देखकर भागना न शुरु कर दें। इन इजराइली जेब्रा के व्यवहार दर्शकों के अनुकूल होते ही जल्दी ही इनके बाड़ों से पर्दे का हटाने का काम किया जाएगा। उम्मीद है कि जुलाई में दर्शक इन जेब्रा को उनके बाड़े में देख सकेंगे।

यह भी पढ़ेः CM योगी और केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- मुलायम सिंह के पुत्र को...

संबंधित समाचार