लखीमपुर खीरी: सड़क हादसे में कार सवार पिता-पुत्री और भाभी की मौत, दो घायल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना भीरा क्षेत्र के गांव मालपुर के पास अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पिता-पुत्री और भाभी की मौत हो गई। कार में कुल पांच लोग सवार थे। सभी कार सवार लखनऊ से पुत्री की दवा लेकर घर वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
हादसा सोमवार की देर रात लखीमपुर-भीरा मार्ग पर हुआ। गुलरिया चीनी मिल निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ राजा पटेल अपनी चार साल की बेटी श्रद्धा की दवा लेने कार से लखनऊ गए थे। साथ में उनकी पत्नी सुषमा (30), भाभी सीमा देवी (32) और शिवमं (22) भी थे। सभी दवा लेकर घर वापस लौट रहे थे। गांव मालपुर के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में हादसे के बाद तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे सभी घायलों को कड़ी मशक्कत कर किसी तरह से बाहर निकाला और एंबुलेंस 108 से सभी घायलों को सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टर ने जितेंद्र कुमार और उनकी बेटी श्रद्धा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने पर सीमा, सुषमा और शिवम को जिला अस्पताल रेफर किया। जिला अस्पताल पहुंचने पर सीमा ने भी दम तोड़ दिया।
हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने घायल सुषमा देवी और शिवम (22) को लखनऊ रेफर किया है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पड़रिया तुला चौकी इंचार्ज उमराव सिंह ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
