मुरादाबाद : पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा शातिर राकेश उर्फ कल्ला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

भगतपुर पुलिस ने किया सर्राफा समेत तीन दुकानों में चोरी की वारदात का खुलासा

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले की भगतपुर थाना पुलिस ने सोमवार तड़के चार बजे मुठभेड़ के दौरान शाहजहांपुर के बदमाश राकेश उर्फ कल्ला को गिरफ्तार कर सर्राफा की दुकान समेत तीन दुकानों में हुई चोरी का खुलासा किया है। घायल बदमाश के पास से चोरी किए गए आभूषण, 10 हजार रुपये की नगदी, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। घायल का अस्पताल में उपचार कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने अपने छह अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि रविवार की रात थाना भगतपुर प्रभारी निरीक्षक रवींद्र प्रताप सिंह व एसएसआई प्रभात कुमार की टीम गश्त पर थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चांदपुर में हुई चोरी में शामिल एक बदमाश क्षेत्र में घूम रहा है। सोमवार तड़के सवा चार बजे पुलिस टीम सत्तीखेड़ा रोड से रोशनपुर रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली रोड पर पहुंची। इसी दौरान एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने के लिए आवाज लगाई तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो उसके पैर में गोली लगी और वहीं गिर गया। पास जाकर पुलिस ने देखा तो बदमाश की पहचान शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के गांव बलरामपुर निवासी राकेश उर्फ कल्ला के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। साथ ही आभूषण दुकान से चोरी किए गए आभूषण ओर 10 हजार 170 रुपये की नकदी भी बरामद की गई। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए भोजपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उपचार के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ पूर्व में दर्ज चोरी के मुकदमे के साथ ही मुठभेड़ के लिए जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट की रिपोर्ट अलग से दर्ज की गई है। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, त्रिनेत्र ऐप के माध्यम से कुछ बदमाशों की पहचान कर ली थी। पुलिस बदमाश राकेश उर्फ कल्ला के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

छह साथियों के साथ मिलकर की थी चोरी की वारदात
थाना भगतपुर प्रभारी निरीक्षक रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया आरोपी राकेश उर्फ कल्ला शातिर चोर है। उसने पूछताछ में बताया कि वह अपने छह अन्य साथियों के साथ मिलकर घूम-घूम कर चोरी करता है। उनका कोई निश्चित ठिकाना नहीं है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 23 जून को छह साथियों के साथ मिलकर देर रात तीन बजे से 24 जून तड़के चार बजे के बीच चांदपुर के मुख्य बाजार में स्थित मनोज चौधरी के चौधरी ज्वैलर्स का शटर तोड़कर लाखों का आभूषण पार कर दिया था। इसके अलावा हाजी भूरा के किराना स्टोर से नकदी समेत करीब डेढ़ लाख का माल और योगेश वर्मा के आर्टिफिशियल ज्वैलरी शॉप से भी करीब एक लाख का माल चोरी कर लिया था। मामले में आभूषण दुकानदार मनोज चौधरी की ओर से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: नशे के लिए रुपये न देने पर उस्तरे से हमला, दो सगे भाई गिरफ्तार

संबंधित समाचार