स्कूलों में लौटी रौनक, रोली चंदन लगाकर बच्चों का स्वागत : रैली निकालकर हुआ अभिभावक संपर्क
फूल, गुब्बारे, रंगीन पन्नी व रंगोली से सजाये गए स्कूल, एमडीएम में बच्चों ने खाई हलवा-पूड़ी
बाराबंकी, अमृत विचार : जनपद के परिषदीय विद्यालयों की चहल पहल लौट आई। गर्मी के अवकाश के बाद नए शिक्षण सत्र की शुरुआत पर मंगलवार को पहले दिन विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों का रोली चंदन लगाकर जोरदार स्वागत हुआ। शिक्षकों ने बच्चों पर फूल बरसाए। स्कूलों को गुब्बारों व रंगीन पन्नीयों से सजाया गया था। सुंदर रंगोली भी बनाई गई।
एमडीएम में भी हलवा, पूड़ी, खीर और फल खाने को दिया गया। साथ ही बच्चों को विद्यालय तक लाने के लिए स्कूल चलो अभियान भी शुरू हुआ। शिक्षकों ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर गांव में गांव का भ्रमण किया और बच्चों से विद्यालय नहीं आने का कारण पूछकर उनको पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा का महत्व समझाते हुए अभिभावकों से शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए अपील की।
विकासखंड बंकी के कंपोजिट विद्यालय बड़ेल, प्राथमिक विद्यालय पूरेमोती, प्राथमिक विद्यालय बनवा और कंपोजिट विद्यालय दरहरा समेत अन्य स्कूलों में बच्चों का तिलक करके स्वागत हुआ तो एमडीएम में बच्चों को हलवा-पूड़ी खिलाई गई। विकासखंड देवा के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार को विद्यालय खुलने पर छात्रों का पारंपरिक ढंग से जोरदार स्वागत किया गया। बच्चों के चेहरों पर उत्साह और विद्यालय स्टाफ के चेहरे पर मुस्कान साफ नजर आई।
प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा में बच्चों का स्वागत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संत कुमार तथा समस्त स्टाफ की उपस्थिति में किया गया। बच्चों को रोली-चंदन लगाकर, टॉफी और लड्डू वितरित कर स्वागत किया गया। विद्यालय में नामांकित 70 में से 61 छात्र उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ शिक्षिका शशिबाला, रसोइया मिथिलेश कुमारी व शैल कुमारी उपस्थित रहीं। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय तासपुर में प्रधानाध्यापिका प्रियंका ने बच्चों को रोली-चंदन लगाकर विद्यालय में स्वागत किया। प्राथमिक विद्यालय सलारपुर में भी अवकाश के बाद पहले दिन छात्रों का स्वागत रोली-चंदन लगाकर किया गया। वहीं कंपोजिट विद्यालय छोटी छेरिया में प्रधानाध्यापक राम मनोरथ एवं प्राथमिक विद्यालय रीवा रतनपुर में प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश द्वारा छात्रों के स्वागत का आयोजन किया गया।
समस्त विद्यालयों में पहले दिन का वातावरण उल्लासपूर्ण एवं ऊर्जा से भरा रहा। शिक्षा क्षेत्र हैदरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय गोतौना में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्य प्रताप मौर्य, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मदन मोहन वर्मा, शिक्षिका रमंका सिंह, रजनीबाला सिंह व प्रिया तिवारी ने बच्चों का स्वागत रोली-चंदन लगाकर एवं पुष्प देकर किया। इसके बाद माता सरस्वती के पूजन अर्चन के बाद विद्यार्थियों का पठन-पाठन कार्य का शुभारम्भ किया गया। मध्यान्ह भोजन में बच्चों को हलवा एवं फल परोसा गया।
इसी तरह विकासखंड रामनगर, फतेहपुर, निंदूरा, सिद्धौर, हरख, मसौली, बनीकोडर, दरियाबाद और सिरौलीगौसपुर के विद्यालयों में भी बच्चों का स्वागत पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया। बीएसए संतोष कुमार देव पाण्डेय ने बताया कि नए सत्र से बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई है। बच्चों का प्रवेश भी लिया जा रहा है। छात्र संख्या बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान के तहत 15 जुलाई तक रैली निकालकर अभिभावकों को जागरुक किया जाएगा। उन स्कूलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां बच्चों की संख्या कम है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ के अस्पताल में नर्स और तीमारदार के बीच हाथापाई : महिला तीमारदार पर शांतिभंग की कार्रवाई
