बरेली-लखनऊ मार्ग पर डीसीएम खड़े ट्रक में जा घुसी, हादसे में चालक की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

तिलहर/शाहजहांपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग बरेली-लखनऊ मार्ग पर एक होटल के निकट ट्रक का पहिया पंचर हो गया। चालक और हेल्पर दूसरा पहिया फिट कर रहे थे। बरेली से आ रही डीसीएम पीछे से ट्रक में जाकर घुस गई। हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई और ट्रक का चालक चालक समेत तीन घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक और डीसीएम को कब्जे में ले लिया है।

मंगलवार की सुबह चार बजे एक ट्रक परचून का सामान लेकर बरेली से शाहजहांपुर की ओर जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग बरेली-लखनऊ मार्ग पर एक होटल के निकट ट्रक का पहिया पंचर हो गया। चालक ने ट्रक को सड़क के किनारे साइड में खड़ा कर दिया। चालक और हेल्पर दूसरा पहिया ट्रक में फिट कर रहे थे। इसी बीच बरेली से शाहजहांपुर की ओर गोभी लेकर डीसीएम जा रही थी। अचानक डीसीएम ट्रक में साइड से जाकर घुस गई। डीसीएम का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। 

इस दौरान ट्रक चालक राम चरन निवासी मोहकमपुर कला थाना भूता जिला बरेली और हेल्पर सुमित कुमार व शानू कुमार निवासी सैटेलाइट थाना बारादरी जिला बरेली घायल हो गए। सूचना पर उप निरीक्षक अनिल कुमार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डीसीएम चालक 30 वर्षीय अजय मिश्रा निवासी हुसैनगंज, कोतवाली जिला सीतापुर को केबिन से मुश्किल से बाहर निकाला। पुलिस ने तीनों को सीएचसी पर भेज दिया। डॉक्टर डीसीएम चालक अजय मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। चालक अकेला था। उसकी पत्नी और दो बेटों का रो-रोकर बुराहाल है।

 

संबंधित समाचार