बदायूं: छुट्टियों के बाद फिर गुलजार हुए स्कूल...फूल-मालाओं से हुआ बच्चों का स्वागत
बदायूं, अमृत विचार। करीब 42 दिन की गर्मियों की छुट्टियों के बाद मंगलवार को परिषदीय समेत सभी बोर्ड के स्कूल खुल गए। बच्चों के लौटने से स्कूलों में फिर रौनक लौट आई। परिषदीय स्कूलों में बच्चों का पारंपरिक तरीके से रोली-तिलक लगाकर और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
कहीं हलवा-पूरी भी खिलाई गई। कांवेट स्कूलों में छोटे बच्चों में अपने दोस्तों से मिलने और स्कूल के माहौल को फिर से जीने को लेकर खासा उत्साह दिखा। कई स्थानों पर बच्चे सुबह से ही बैग लिए स्कूल बसों का इंतजार करते दिखाई दिए, तो कई पैदल स्कूल पहुंचते नजर आए। छुट्टियों के बाद पहले दिन उपस्थिति कुछ कम रही, लेकिन शिक्षकों का मानना है कि अगले एक-दो दिन में उपस्थिति सामान्य हो जाएगी। दोपहर में स्कूल की छुट्टी के समय स्कूलों के बाहर अभिभावकों की भीड़ देखने को मिली।
शिक्षा विभाग ने स्कूलों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक तय किया है। मई में तेज गर्मी के कारण स्कूलों का समय सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया था, जिसे अब इसे सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक कर दिया गया है। कई स्थानों पर स्कूल जाने की उत्सुकता में सुबह विद्यार्थियों को बैग हाथ में पकड़े स्कूल बसों का इंतजार करते दिखाई दिए। गर्मी की छुट्टियों में मौज मस्ती व होमवर्क करने के बाद स्कूलों में जाने के लिए छात्र, छात्राओं के चेहरे पर अलग चमक देखने को मिली। सरकारी स्कूलों में भी जाने के लिए बच्चों को पैदल जाते हुए देखा गया। करीब एक माह बाद स्कूलों में घंटी बजने की आवाज सुनाई दी। पहले दिन स्कूलों में बच्चों की कम रही। दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूलों के बाहर बच्चों को लेने के लिए अभिभावकों की भीड़ भी देखने को मिली।
स्कूल चलो अभियान की शुरुआत
स्कूल खुलते ही स्कूल चलो अभियान की शुरुआत भी कर दी गई है। शिक्षकों व बच्चों ने गांवों में रैली निकालकर अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया। शिक्षा के महत्व को लेकर नारे लगाए गए।
पहले खुले थे स्कूल, बच्चे नहीं आ रहे थे
परिषदीय विद्यालय 16 जून को ही खोल दिए गए थे, लेकिन भीषण गर्मी के चलते बच्चों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी गई थीं। इस दौरान केवल शिक्षक विद्यालय आते रहे और साफ-सफाई, मिड-डे मील सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। मंगलवार से बच्चों की वापसी के साथ स्कूलों में रौनक लौट आई।
बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार से बच्चों का स्कूल में आगमन हो गया है। स्कूल तो पहले ही खुल गए थे, लेकिन बच्चे नहीं आ रहे थे। पहले दिन उपस्थिति थोड़ी कम रही। अब शासन के तय शेड्यूल के अनुसार नियमित शिक्षण कार्य कराया जाएगा।
