नवजात के नाम पर लगेगा सागौन का पौधा : 7 जुलाई तक सभी सरकारी अस्पतालों में चलेगा अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : पर्यावरण संरक्षण को नवजात के जन्म से जोड़ने की अनूठी पहल शुरू की गई है। जिला महिला चिकित्सालय में मंगलवार को 'संतान जन्म के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान 2025' का शुभारंभ हुआ। यह अभियान 1 से 7 जुलाई तक जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में चलेगा। इस दौरान जन्म लेने वाले हर नवजात के परिजनों को सागौन का पौधा और ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जिलापंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत और जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अभियान का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के पहले दिन 9 नवजात शिशुओं के परिजनों को सागौन के पौधे और प्रमाण पत्र दिए गए।

जिलापंचायत अध्यक्षा ने इस पहल को नवजीवन और प्रकृति के बीच सेतु बताया। उन्होंने परिजनों से अपील की कि वे पौधे की देखभाल बच्चे जैसी ही करें। जिलाधिकारी त्रिपाठी ने कहा कि यह पौधा बच्चे के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह है। बच्चे के साथ-साथ पौधा भी बढ़ेगा। यह पर्यावरण संतुलन में योगदान के साथ भविष्य में आर्थिक लाभ भी देगा। प्रभागीय वनाधिकारी आकाश बधावन ने बताया कि ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट में बच्चे का नाम, जन्म तिथि, पौधे की प्रजाति और स्थान दर्ज रहेगा। वन विभाग पौधों की देखभाल और निगरानी के लिए एक स्थायी व्यवस्था विकसित कर रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश यादव, सीएमएस महिला चिकित्सालय डॉ प्रदीप, सहित स्वास्थ्य, वन एवं प्रशासनिक विभागों की टीमों की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ में उलेमा काउंसिल के कार्यालय में लगी आग, दो को बचाया

संबंधित समाचार