Lucknow News: डेढ़ घंटे में तीन महिलाओं से लूटपाट करने वाला मुठभेड़ में घायल, साथी भी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी में डेढ़ घंटे में तीन महिलाओं से लूट में शामिल एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके पहले गोमतीनगर पुलिस ने मंगलवार सुबह एक अन्य बदमाश को दबोच लिया था।उसके पास से लूटी गयी चेन, बाली, करीब डेढ़ हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद की गई है।

डीसीपी पूर्वी ने बताया कि 28 जून को सुबह 5 बजे से 6:30 बजे के बीच राजधानी में लूट की तीन वारदात हुईं थी। कृष्णानगर के गीतापल्ली निवासी सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव बिजन कुमार सिंह की पत्नी सुरुचि सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर गई थीं। तुलसी पार्क स्थित पुत्ती लाल आटा चक्की के पास काली मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने आधी चेन लूट ली थी। इसके बाद बदमाशों ने गोमतीनगर स्थित विवेक खंड निवासी पद्मा पांडेय की चेन व पैंडेंट सुबह 6 बजे लूटा था। इसके आधे घंटे बाद बदमाश विकासनगर में किराना व्यापारी महेंद्र प्रताप जायसवाल की मां की बाली लूट कर फरार हो गए थे।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि तीनों वारदातों में पीड़ितों ने बदमाशों का हुलिया एक जैसा बताया था। इसके अलावा पुलिस टीम ने सैकड़ों सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले थे। फुटेज की मदद से मंगलवार तड़के करीब चार बजे गोमतीनगर पुलिस भी दयाल चौराहे से सहारा क्रिकेट एकेडमी जाने वाली रोड पर बिना नंबर की बाइक सवार बदमाश को पकड़ा। आरोपी बृजेश तिवारी उर्फ विष्णु निवासी देवकली रोड सुभाष नगर थाना सदर कोतवाली जनपद खीरी का रहने वाला है।

एसीपी गोमतीनगर बृज नारायण सिंह ने बताया कि पूछताछ में साथी अभिनव शुक्ला उर्फ राजा निवासी लखीमपुरखीरी का नाम सामने आया। जिसपर पुलिस आयुक्त ने एक लाख का इनाम घोषित किया। देर रात ग्वारी के पास पुलिस ने घेराबंदी कर अभिनव को रोका। इसपर बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। आराेपी अभिनव पर करीब 30 मामले दर्ज हैं। एसीपी ने बताया कि आरोपी अभिनव व बृजेश ने 27 जून को खीरी स्थित कलुआपुर कटुई बगीचा बेहजम रोड पर खाद की दुकान के पास से चोरी की थी। बाइक चोरी कर दोनों लखनऊ लूट के इरादे से आए थे। आरोपी बृजेश के खिलाफ खीरी और सीतापुर में पांच मामले दर्ज हैं।

राह चलते बेची थी चेन, सीतापुर में भी स्नैचिंग

इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपियों ने कृष्णानगर में लूटी गयी चेन का एक टुकड़ा राह चलते बेच दिया था। उससे मिले रुपयों को ही दोनों ने बांटकर खर्च किया था। जानकारी मिली कि 28 जून को लखनऊ में तीन वारदात कर वापस खीरी लौटते समय आराेपियों ने सीतापुर में भी एक स्नैचिंग की वारदात की थी।

यह भी पढ़ेः क्वाड ने पहलगाम आतंकी हमले की कठोर निंदा की, दोषियों को तत्काल सजा दिलाने की मांग

संबंधित समाचार