माथे पर लगाया चंदन, पुष्प वर्षा कर अभिनंदन..यूपी में खुले स्कूल, बच्चों को दिए गए बिस्किट, चॉकलेट, खिलाई गई खीर
लखनऊ, अमृत विचार: प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक निजी और सरकार स्कूलों मंगलवार से खुल गए। इसके साथ ही स्कूल चलो अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई। स्कूलों में शिक्षकों व विद्यालय प्रबंध समिति के लोगों ने बच्चों को तिलक कर व फूल बरसाकर स्वागत किया।
1.jpg)
उन्हें बिस्किट, चॉकलेट भी दिए गए। परिषदीय स्कूलों में एमडीएम में खीर खिलाकर बच्चों का मुंह मीठा कराया गया। कई स्कूलों में हवन-पूजन के साथ शैक्षिक सत्र की शुरुआत हुई। बच्चों ने साथियों से छुट्टियों की यादें साझा कीं।
.jpg)
बख्शी का तालाब क्षेत्र के चंद्रिका देवी मंदिर मार्ग पर स्थित हरधौरपुर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को फूल देकर टीका लगाया। बच्चों ने शिक्षकों के पैर छूकर पहले दिन की शुरुआत की। प्राथमिक विद्यालय हर्दोइया लालनगर काकोरी की शिक्षिकाओं और बच्चों ने स्कूल चलो अभियान की रैली निकालकर अभिभावकों को जागरूक किया। बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की।
1.jpg)
सरोजनी नगर विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कल्ली पश्चिम में भी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने रैली निकाली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने शिक्षकों को नामांकन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
.jpg)
खंड शिक्षा अधिकारी आर. पी. यादव ने शिक्षकों को नए सत्र में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के टिप्स दिए। स्कूल चलो अभियान रैली में प्रकाश चंद्र तिवारी, प्रदीप पांडेय, संतोष सिंह, उदय प्रताप सिंह, माधुरी, रीता मौर्या, विनमोल सिंह, शुचिता त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
उपस्थिति काफी कम रही
मौसम खराब होने के कारण पहले दिन सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही। ग्रामीण क्षेत्रों सुबह बारिश होने के कारण बच्चे स्कूल पहुंचे ही नहीं।
.jpg)
वहां पर केवल शिक्षक और शिक्षामित्र ही मिले। सरोजनीनगर के भटगांव का मजरा रसूलपुर प्रथामिक विद्यालय में 63 बच्चे हैं। इसमें 13 बच्चे ही स्कूल पहुंचे। यही स्थिति लगभग हर विद्यालय की रही।
जलभराव की रही स्थिति
सोमवार को हुई तेज बारिश के चलते कई विद्यालय परिसर में जलभराव की स्थिति रही। शिक्षकों का कहना था कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पानी भर गया।
.jpg)
वहीं कई विद्यालयों के बाहर गंदगी भी देखने को मिली। इस पर शिक्षिकों ने बताया कि परिसर की सफाई तो हो जाती है लेकिन नगर निगम और नगर पंचायत के अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते सफाई नहीं होती।
''स्कूल चलो अभियान'' के दूसरे राउंड का आगाज
मंगलवार से स्कूल चलो अभियान के दूसरे चरण का आगाज हो गया। ये 15 जुलाई तक चलेगा। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल के मुताबिक, सभी जिलों के बीएसए को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नामांकन अभियान में कोई कोताही न हो।
जल्द मिलेंगी किताबें
अप्रैल में स्कूल खुलने पर पहली से तीसरी कक्षा तक के बच्चों को किताबें नहीं मिल पाई थीं, जिससे वे खाली हाथ स्कूल आ रहे थे। अब किताबें जिलों तक पहुंच चुकी हैं और स्कूल खुलते ही प्रदेश 45 लाख बच्चों को बुक्स फ्री में मिलेंगी। विभाग का दावा है कि नामांकन कराने वाले सभी बच्चों के अभिभावकों के खातों में यूनिफॉर्म, बैग और अन्य मदों की धनराशि ट्रांसफर की जा चुकी है।
विद्या का पर्व समारोह का हुआ आयोजन
1.jpg)
सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी कैम्पस गर्मी की छुट्टियों के उपरान्त आज से पुनः खुल गये और सभी 21 कैम्पसों में आज से नियमित पढ़ाई प्रारम्भ हो गई। आज स्कूल खुलने पर शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों की खुशी देखने लायक थी।
1.jpg)
छात्रों की खुशी का आलम यह रहा कि पहले ही दिन विद्यालय के सभी कैम्पसों के लगभग शत-प्रतिशत उपस्थित दर्ज की गई तथापि सीएमएस के सभी कैम्पसों के शिक्षक-शिक्षकाओं व छात्रों ने साथ मिलकर बड़े हर्षोल्लास से विद्या का पर्व समारोह मनाया।
ये भी पढ़े : बारिश से कैंट रोड सहित विस्तारित क्षेत्रों में जलजमाव, बढ़ी लोगों की परेशानी
