महोबा में लहचूरा बांध के खोले गए सभी 5 गेट, 45 हजार क्यूसिक से अधिक पानी डिस्चार्ज, 6 गांवों में अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

महोबा। उत्तर प्रदेश में रूक रूक कर हो रही बारिश के बीच महोबा जिले में उफनाये सरोवरों के कारण चौधरी चरण सिंह लहचूरा बांध के पांच फाटक खोल कर 45 हजार 500 क्यूसिक जल की निकासी की गयी है। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता और बांध प्रभारी राम आसरे ने बुधवार को बताया कि सीमावर्ती मध्य प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हुयी भारी बारिश और सुखनई नदी में आई बाढ़ से लहचूरा बांध में जल स्तर में भारी बढोत्तरी हुयी है तथा पानी खतरे के निशान को पार कर गया है।

परिणाम स्वरूप जल स्तर को नियंत्रित करने और बाँध की सुरक्षा के मद्देनजर यहां अतिरिक्त जल निकासी के लिए पांच गेट खोल दिए गए है। इनसे 45,500 क्यूसिक पानी को बहा कर धसान नदी में छोड़ा गया है। 

इसके साथ ही 1200 क्यूसेक जलराशि को नहर प्रणाली के माध्यम से चरखारी क्षेत्र में स्थित अर्जुन सागर जलाशय भेजा जा रहा है, जिसे भंडारण करके किसानो को सिंचाई हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने बताया कि लहचूरा बाँध से जल निकासी के दृष्टिगत नदी में बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुये लोगों को सतर्क किया गया है। 

आसपास के कोई दर्जन भर गाँवों में मुनादी कराके ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है तथा उन्हें नदी के पास न जाने की हिदायत दीं गयी है। लगातार हो रही बारिश से बांध में आगे भी पानी बढ़ने की संभावना है जिसके मद्देनजर बाँध पर सघन चौकसी बरतते हुये उसके जल स्तर पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ज्ञातव्य है कि लहचूरा बाँध में जल भंडारण क्षमता 182.30 मीटर है। 

ये भी पढ़े : महोबा में 50 परिषदीय स्कूलों का मर्जर : बच्चों का निकटवर्ती स्कूलों में दाखिला, खाली भवनों में संचालित की जाएंगी बाल वाटिकाएं

संबंधित समाचार